The BCCI is called the richest cricket board in the world. Cricketers Now get salary in crores, but the story was completely different in 1983. In 1983, under the captaincy of Kapil Dev, Team India won the World Cup title for the first time. After winning the World Cup, Indian cricketers used to get Rs 1500 in match fees and Rs 200 daily allowance. India won the World Cup for the first time on 25 June 1983, defeating the powerful West Indies.
बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जाता है। क्रिकेटरों की करोड़ों और लाखों रुपये में सैलरी मिलती है, लेकिन 1983 के दौर में कहानी बिल्कुल अलग थी। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटरों को मैच फीस में 1500 रुपये और दैनिक भत्ता 200 रुपये मिलता था। भारत ने 25 जून 1983 को शक्तिशाली वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता था।
#1983WorldCup #KapilDev #TeamIndiaSalary